0

भिंड के मिहोना में युवक के साथ मारपीट: आरोप- दबंगों ने सिर पर शराब डाली, जबरन पिलाने की कोशिश भी की – Bhind News

भिंड के मिहोना थाना क्षेत्र के ररी गांव में रविवार शाम एक युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने युवक के सिर पर शराब डाली और जबरन शराब पिलाने का भी प्रयास किया। घटना में युवक गंभीर घायल हो गया, उसे जिला अस्पताल में भर्

.

परिजनों का आरोप है कि पीड़ित आशीष (18) पिता मुकेश वाल्मीकि निवासी ररी मिहोना, अपनी मौसी के साथ दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। आशीष के पिता मुकेश ने बताया कि दुकान के पास खड़े चार लोगों ने बिना किसी वजह के झगड़ा शुरू कर दिया। बात बढ़ी तो दबंगों ने लाठी-डंडों से बेटे को पीटना शुरू कर दिया। मैंने विरोध किया तो बदमाशों ने मुझे भी लाठियों से मारा।

पिता मुकेश ने कहा कि आरोपी शराब नशे में थे और हाथ में शराब की बोतलें लिए हुए थे। उन्होंने युवक के सिर पर शराब डाली और उसे बेहोश कर दिया। आशीष को परिजन तत्काल मिहोना अस्पताल ले गए, गंभीर हालत होने पर उसे भिंड लाया गया।

#भड #क #महन #म #यवक #क #सथ #मरपट #आरप #दबग #न #सर #पर #शरब #डल #जबरन #पलन #क #कशश #भ #क #Bhind #News
#भड #क #महन #म #यवक #क #सथ #मरपट #आरप #दबग #न #सर #पर #शरब #डल #जबरन #पलन #क #कशश #भ #क #Bhind #News

Source link