मुंबई के ताज महल पैलेस में 1 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाले BCCI वार्षिक सम्मान समारोह में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर समेत देशभर के 25 बेस्ट क्रिकेटर सम्मानित होने जा रहे हैं। यह सम्मान समारोह आज (शनिवार) शाम को होगा। इस सम्मान समारोह में भिंड के उभरते
.
क्रिकेटर विष्णु भारद्वाज की इस उपलब्धि से भिंड के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। भिंड क्रिकेट एसोसिएशन (BDCए) के अध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने विष्णु और उनके परिवार को बधाई दी। वहीं, उनके कोच रवि कटारे को भी शुभकामनाएं मिल रही हैं। शहरवासियों का कहना है कि यह सम्मान भिंड के युवाओं को क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
पिता ने कोच को दिया श्रेय विष्णु के पिता समाजसेवी गणेश भारद्वाज ने दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए कहा- मेरे बेटे की सफलता के पीछे उनके गुरु रविशेखर कटारे की मेहनत सर्वोपरि है। उन्हीं की बदौलत विष्णु आगे बढ़ सका।
विष्णु भारद्वाज को सम्मान मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, MPCA अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, BDCA अध्यक्ष मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग के चेयरमैन महाआर्यमन सिंधिया, चंबल डिवीजन के सचिव तस्लीम खान समेत कई गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की।
विष्णु भारद्वाज का बेहतर प्रदर्शन
कूच बिहार ट्रॉफी 2023-24 7 मैचों में 38 विकेट, भारत में सबसे अधिक
इंग्लैंड दौरे के लिए चयन जनवरी में टीम इंडिया के नेट बॉलर बने
एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में चयन एक मैच में 11 विकेट झटके
MPL (सिंधिया कप) ग्वालियर के लिए खेलते हुए 6.70 की इकोनॉमी से 6 विकेट
सीके नायडू ट्रॉफी डेब्यू हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
#भड #क #वषण #भरदवज #क #BCCI #दग #अवरड #सचन #तदलकर #समत #कई #करकटर #हग #सममनत #मबई #म #आज #शम #हग #सममन #समरह #Bhind #News
#भड #क #वषण #भरदवज #क #BCCI #दग #अवरड #सचन #तदलकर #समत #कई #करकटर #हग #सममनत #मबई #म #आज #शम #हग #सममन #समरह #Bhind #News
Source link