0

भिंड प्रशासन ने 9 अवैध रेत से भरे डंपर पकड़े: डस्ट की कीमत 4 लाख रुपए के आसपास, रात भर सड़क पर डटे रहे अफसर – Bhind News

भिंड जिला प्रशासन के अफसरों ने रेत व गिट्टी के अवैध परिवहन करते वाहनों की धरपकड़ का अभियान चलाया। कार्रवाई लहार क्षेत्र के दबोह के नजदीक की गई। लहार एसडीएम विजय सिंह यादव ने 9 डंपरों को पकड़ा। बिना रॉयल्टी के डस्ट ले जा रहे एक अन्य डंपर को भी खड़ा कराया

.

रेत माफिया उत्तर प्रदेश से रेत मंगाकर क्षेत्र में इसका अवैध भंडारण कर रहे थे और रात में ट्रैक्टरों के जरिए इसे ठिकाने लगाते थे। इस पर शिकंजा कसते हुए, एसडीएम विजय सिंह यादव ने सूचना मिलते ही रात करीब 11 बजे दबोह बायपास पर दबिश दी।

9 रेत भरे डंपरों को किया जब्त इस अभियान में नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा और खनिज इंस्पेक्टर संजय धाकड़ भी शामिल थे। लगभग दो से तीन स्थानों पर अवैध रेत का भंडारण ध्वस्त किया गया, और वहां से 9 रेत भरे डंपरों को जब्त किया। इस जब्त रेत की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे खनिज विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है। अवैध परिवहन को पकड़ने के लिए प्रशासन अफसर घंटों सड़क पर डटे रहे है।

बिना रॉयल्टी के डस्ट ले जा रहा था कार्रवाई के दौरान एक अन्य डंपर भी पकड़ा गया, जो बिना रॉयल्टी के डस्ट ले जा रहा था। एसडीएम ने बायपास से गुजर रहे इस डंपर को रोककर रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। इसे भी खनिज विभाग को सौंपा गया, और इस पर लगभग 4.5 लाख रुपए का जुर्माना लगने की संभावना है।

#भड #परशसन #न #अवध #रत #स #भर #डपर #पकड़ #डसट #क #कमत #लख #रपए #क #आसपस #रत #भर #सडक #पर #डट #रह #अफसर #Bhind #News
#भड #परशसन #न #अवध #रत #स #भर #डपर #पकड़ #डसट #क #कमत #लख #रपए #क #आसपस #रत #भर #सडक #पर #डट #रह #अफसर #Bhind #News

Source link