अग्निवीरों की भर्ती सागर में सोमवार(आज) से शुरू हो गई। सोमवार तड़के से ग्वालियर, दतिया व निवाड़ी के अभ्यार्थियों की भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षण प्रक्रिया की जाएगी, इन अभ्यार्थियों के लिए रविवार को सुबह ग्वालियर से विशेष ट्रेन संचालित की गई। इस विशेष
.
अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया के लिए सागर में रविवार को सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल पंकज कुमार ने कलेक्टर के साथ इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली। सागर स्टेशन व रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है।
भर्ती के लिए मंगलवार को भिंड के अभ्यार्थियों की भर्ती है, इनके लिए 6 जनवरी(सोमवार) को भिंड से सुबह 6 बजे विशेष ट्रेन संचालित की जाएगी। मुरैना के अभ्यार्थियों के लिए 9 व 10 जनवरी को सुबह 6 बजे विशेष ट्रेन संचालित की जाएगी। भिंड व मुरैना से चल कर विशेष ट्रेनें सुबह 7.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 7.20 बजे ग्वालियर से रवाना होगी। भर्ती के लिए भिंड से 1829 व मुरैना से 2404 अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Frecruitment-of-agniveers-of-bhind-morena-from-tomorrow-train-will-leave-from-bhind-today-134245531.html
#भडमरन #क #अगनवर #क #भरत #कल #स #आज #भड #स #जएग #टरन #Gwalior #News