कबाड़ी के गोदाम में मिले बिजली मीटर।
भिंड मध्यक्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के अफसरों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ी के गोदाम से सैकड़ों बिजली मीटर जब्त किए हैं। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को इन मीटरों के सीरियल नंबर का मिलान किया जाएगा। विभाग इस बात की जांच करेगा कि ये मीटर किस डिव
.
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, दो दिन पहले बिजली कंपनी के जेई छबिराम पाल मीटर चेकिंग के दौरान अटेर रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित संतोष खटीक के कबाड़ कारोबार में सरकारी पंप का मीटर चेक करने पहुंचे थे। वहां बड़ी संख्या में बिजली मीटर देखकर वे हैरान रह गए। जब कबाड़ कारोबारी से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
तीन सौ मीटर जब्त
इसके बाद जेई ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और पंचनामा बनाकर गोदाम से लगभग ढाई से तीन सौ मीटर जब्त कर लिए गए। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है। सोमवार को टीम फिर से कबाड़ कारोबारी के गोदाम की जांच करेगी और मीटरों के सीरियल नंबरों की जांच शुरू करेगी।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह पता लगाया जाएगा कि ये मीटर कितने पुराने हैं, कब और किस क्षेत्र के लिए जारी किए गए थे। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि ठेकेदार कौन था और मीटर कबाड़ी के पास कैसे पहुंचे। अगर मीटर खराब थे तो उन्हें बिजली कार्यालय में जमा क्यों नहीं कराया गया, इस पॉइंट पर भी जांच होगी।
बिजली कंपनी के महाप्रबंधक पीके जैन ने बताया-
मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार को वापस जांच की जाएगी। मीटरों की गिनती और सीरियल नंबर की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#भड #म #कबड़ #क #गदम #म #मल #बजल #मटर #सरयल #नबर #क #आधर #पर #हग #जच #दषय #पर #FIR #दरज #करन #क #तयर #Bhind #News
#भड #म #कबड़ #क #गदम #म #मल #बजल #मटर #सरयल #नबर #क #आधर #पर #हग #जच #दषय #पर #FIR #दरज #करन #क #तयर #Bhind #News
Source link