ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मौत।
भिंड में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया, जिससे उसका अगला पहिया टूट गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
.
घटना उमरी क्षेत्र की है। यहां सोमवार सुबह 4 बजे छकु का पुरा गांव निवासी रिंकू यादव (30) ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर सुकवासी का पुरा घाट की ओर जा रहा था। कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी, जिससे ट्रैक्टर बबूल के पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर का अगला पहिया टूटकर अलग हो गया और वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के पलटने से रिंकू उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने जब रास्ते से गुजरते समय ट्रैक्टर को खाई में गिरा देखा तो तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा
उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही डायल-100 और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह घना कोहरा और ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने को बताया जा रहा है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। मृतक रिंकू यादव अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#भड #म #घन #कहर #क #करण #टरकटर #पड़ #स #टकरय #नच #दबन #स #डरइवर #क #मत #सकवस #घट #क #ओर #जत #समय #हआ #हदस #Bhind #News
#भड #म #घन #कहर #क #करण #टरकटर #पड़ #स #टकरय #नच #दबन #स #डरइवर #क #मत #सकवस #घट #क #ओर #जत #समय #हआ #हदस #Bhind #News
Source link