भिंड के फूप थाना क्षेत्र के जौरी अहीर गांव में शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश के चलते 40 वर्षीय विवाहिता को गोली मार दी गई। उसके पैर में गोली लगी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर द
.
पीड़ित पक्ष के अनुसार, पीड़िता सुशील यादव पति राजकुमार यादव आज शाम करीब 7 बजे घर के बाहर खड़ी थीं। इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रमोद यादव और सूरज यादव निवासी जौरी अहीर ने अवैध हथियारों से तीन राउंड फायरिंग की। एक गोली सुशील के पैर में लगी। घटना के बाद महिला को भिंड उपचार के लिए लाया गया।
थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत ने बताया कि पीड़िता और आरोपियों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा जिन लोगों के नाम बताए गए हैं, उनकी जांच की जा रही है।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया और पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
जिला अस्पताल में महिला भर्ती।
#भड #म #घर #क #बहर #खड #महल #क #गल #मर #गवलयर #रफर #पलस #बल #द #पकष #म #परपरट #क #ववद #ह #Bhind #News
#भड #म #घर #क #बहर #खड #महल #क #गल #मर #गवलयर #रफर #पलस #बल #द #पकष #म #परपरट #क #ववद #ह #Bhind #News
Source link