0

भिंड में चंबल युवा उत्सव, दूसरे दिन वाद-विवाद प्रतियागिता हुई: बच्चों ने लिखीं कविताएं, क्विज में फटाफट दिए जवाब – Bhind News

भिंड के गौरी सरोवर किनारे त्रयंबकेश्वर पार्क में आयोजित तीन दिवसीय चंबल युवा उत्सव के दूसरे दिन छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बाबा जनक राम ट्रस्ट द्वारा स्व. रामनारायण शर्मा की स्मृति में आयोजित इस उत्सव में वाद-विवाद, काव्य और क्विज प्रतियोगिताओ

.

वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था “तरुणों के व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव”। पक्ष में छात्रों ने इसे संचार का सशक्त माध्यम बताते हुए प्राचीन काल के कबूतरों से तुलना की। वहीं, विपक्ष ने सोशल मीडिया से जुड़े तनाव, साइबर ठगी और पारिवारिक दूरियों जैसी नकारात्मकताओं को उजागर किया। दोनों पक्षों के प्रभावी तर्कों ने निर्णायक मंडल को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेते स्कूली छात्र।

काव्य प्रतियोगिता में संवेदनाओं की अभिव्यक्ति काव्य प्रतियोगिता में छात्रों ने “आज के हालात,” “झांसी की रानी,” “महाभारत,” “सुकून,” और “बचपन” जैसे विषयों पर सुंदर कविताएं प्रस्तुत कीं। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और साहित्यिक अभिरुचि को प्रोत्साहित किया।

वहीं, क्विज प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, गणित और करंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे गए। छात्रों ने उत्तर दिया।

कल होगा समापन समारोह कल, 16 फरवरी को उत्सव के अंतिम दिन तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण और नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने छात्रों के उत्साह और उनकी प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

#भड #म #चबल #यव #उतसव #दसर #दन #वदववद #परतयगत #हई #बचच #न #लख #कवतए #कवज #म #फटफट #दए #जवब #Bhind #News
#भड #म #चबल #यव #उतसव #दसर #दन #वदववद #परतयगत #हई #बचच #न #लख #कवतए #कवज #म #फटफट #दए #जवब #Bhind #News

Source link