भिंड शहर में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के समापन समारोह में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा- खेल और प्रतियोगिताएं बच्चों के उत्साह और उमंग को बढ़ावा देने का माध्यम हैं।
.
सांसद राय ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा- “आपकी उम्र छोटी है, आप लोग मेहनत करो, आगे बढ़ों, क्योंकि आपके सपनों को पूरा करने के लिए आसमान खुला है। मेहनत और लगन से पढ़ाई और कला में आगे बढ़ें, बाकी सुविधाएं सरकार उपलब्ध करा रही है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खिलाड़ियों के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि।
विधायक ने खेलों को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया
विधायक नरेन्द्र कुशवाह ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भिंड के एमजेएस स्टेडियम में ओपन जिम बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। सरकार बच्चों को बेहतर खेल सुविधाएं और अधो संरचना मुहैया कराने पर काम कर रही है।
युवा उत्सव के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए सांस्कृतिक नृत्य, कविता लेखन, भाषण, कहानी लेखन, विज्ञान मेला और चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
युवा उत्सव को देखते हुए अतिथि गण।
इन्हें मिला पुरस्कार
- सांस्कृतिक नृत्य (समूह): जवाहर नवोदय विद्यालय (प्रथम), एमजेएस महाविद्यालय (द्वितीय), ऑस्टिन स्कूल (तृतीय)।
- चित्रकला: प्रवेश इन्दौरिया (प्रथम), शिवम परिहार (द्वितीय), ध्रुव शर्मा (तृतीय)।
- कविता लेखन: संजय दत्त शर्मा (प्रथम), पलक सिकरवार (द्वितीय), पूनम कुशवाह (तृतीय)।
- कहानी लेखन: अमित कुशवाह (प्रथम), पारुल भदौरिया (द्वितीय), मोहिनी बघेल (तृतीय)।
- भाषण प्रतियोगिता: अभिषेक शर्मा (प्रथम), उत्कृष्ट जैन (द्वितीय), सोनू बघेल (तृतीय)।
- विज्ञान मेला (एकल): प्रताप सिंह भदौरिया (प्रथम), आशी भदौरिया (द्वितीय), मनोहर सिंह (तृतीय)।
- विज्ञान मेला (समूह): विवेकानंद समूह (प्रथम), ऑस्टिन ग्रुप (द्वितीय)।
भिंड में युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा वाल्मीकि, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और एसपी डॉ. असित यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समारोह के अंत में विजेताओं को अतिथियों द्वारा शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 350 से अधिक युवाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fdistrict-level-youth-festival-2024-concluded-in-bhind-134182463.html
#भड #म #जल #सतरय #यव #उतसव #क #समपन #ससद #बल #महनत #करआग #बढ़ #सपन #क #पर #करन #क #लए #आसमन #खल #ह #Bhind #News