0

भिंड में टॉयलेट क्लीनर पीने से नवविवाहिता की हालत बिगड़ी, अस्पताल ले जाते समय मौत

सुभाष नगर में महिला ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया। तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उसकी शादी 11 जुलाई 2024 को हुई थी।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Mon, 13 Jan 2025 06:35:59 PM (IST)

Updated Date: Mon, 13 Jan 2025 06:35:59 PM (IST)

टॉयलेट क्लीनर पीने से नवविवाहिता की मौत।

HighLights

  1. नवविवाहिता ने पिया टॉयलेट क्लीनर
  2. हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
  3. ग्वालियर अस्पताल जाते रास्ते में मौत

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। शहर के सुभाष नगर में रविवार-सोमवार रात सवा 12 बजे एक महिला ने वाशरूम में टॉयलेट क्लीनर पी लिया। तबियत बिगड़ने पर स्वजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला की मौत हो गई। 11 जुलाई 2024 को ही महिला की शादी हुई थी।

वाशरूम में पिया टॉयलेट क्लीनर

जानकारी के अनुसार मुरैना के बामौर निवासी 25 वर्षीय जूली कुशवाह की शादी शहर के सुभाष नगर निवासी रॉकी कुशवाह के साथ 11 जुलाई 2024 को हुई थी। जूली इन दिनों ससुराल में थी। रविवार-सोमवार रात करीब सवा 12 बजे जूली वाशरूम में टॉयलेट क्लीनर पी लिया और कमरे में आकर लेट गई।

ग्वालियर रेफर किया

महिला की हालत बिगड़ने पर स्वजन रात में ही जिला अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्वजन शव वापस भिंड लेकर आए। सोमवार सुबह मृतका का पीएम कर शव स्वजन को सौंप दिया।

भाई ने कहा-रात 8 बजे तक ठीक थी बहन

महिला के भाई नीरज कुशवाह का कहना है, कि बहन से रात आठ बजे बात हुई थी। तब उसने किसी भी तरह की परेशानी नहीं बताई थी। रात साढ़े 12 बजे जीजा ने फोन कर बताया कि जूली की हालत बिगड़ गई है, उसे जिला अस्पताल लेकर जा रहे हैं।

किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सिमरा थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिमराखास निवासी अरविन्द्र रजक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पिता अच्छेलाल रजक ने अपने कच्चे मकान के कमरे से रस्सी का फंदा बनाकर बडेरे टंग कर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब घर के दरवाजा देर तक नहीं खुला तो झांक कर देखा तो पिता अच्छेलाल फासी के फंदे पर टंगे हुए है। घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लिया व पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए। पीएम के बाद शव स्वजन को सौंपकर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhind-newly-married-womans-condition-worsened-after-drinking-toilet-cleaner-died-in-bhind-8376001
#भड #म #टयलट #कलनर #पन #स #नवववहत #क #हलत #बगड #असपतल #ल #जत #समय #मत