भिंड जिले में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे 719 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक को ग्वालियर
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरमी थाना क्षेत्र के सुकाण्ड गांव का रहने वाला 17 वर्षीय कुलदीप गुर्जर अपने दो दोस्त लोकेंद्र उर्फ युवराज निवासी कीरतपुरा और चरनसिंह निवासी कीरतपुरा के साथ बाइक से गोहद की ओर जा रहा था। युवक मेहगांव से आगे निकले तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।
दो युवकों की मौके पर मौत टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक तीनों युवकों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में कुलदीप गुर्जर और उसके लोकेंद्र उर्फ युवराज की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा युवक चरनसिंह घायल हो गया। इसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डायल 100 तथा एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीसरे युवक की हालत नाजुक होने के कारण उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
#भड #म #टरक #न #बइक #सवर #यवक #क #रद #महगव #क #पस #हईव #पर #हआ #हदस #द #क #मत #एक #यवक #घयल #Bhind #News
#भड #म #टरक #न #बइक #सवर #यवक #क #रद #महगव #क #पस #हईव #पर #हआ #हदस #द #क #मत #एक #यवक #घयल #Bhind #News
Source link