भिंड जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है। लगातार बादलों का डेरा, तेज हवाएं, रिमझिम बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया है। पिछले एक सप्ताह से मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है, जिससे जहां जन-जीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं किसानों को फसलों क
.
पिछले गुरुवार से भिंड के आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात अच्छी बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बूंदाबांदी और बादलों का सिलसिला जारी है। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, और सूर्य देव ने केवल दोपहर में थोड़ी देर के लिए दर्शन दिए। सोमवार की सुबह से भी बादलों और तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है।
तेज हवाओं से कंपकपा रहे लोग
सोमवार को उत्तर-पूर्व और पश्चिम दिशा से 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही तेज सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आद्रता 90 प्रतिशत बनी हुई है, जबकि दृश्यता घटकर 1.5 किलोमीटर तक सीमित हो गई है।
किसानों के लिए राहत
कृषि विभाग के उप संचालक राम सूजन शर्मा के अनुसार, मावठ फसलों के लिए फायदेमंद है। इस मौसम में गेहूं, सरसों, चना, मसूर और अलसी जैसी फसलों की ग्रोथ अच्छी होती है। बारिश से मिट्टी में नमी बढ़ी है, जो किसानों के लिए राहत लेकर आई है।
सर्दी से कंपकंपा रहे गोवंश
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड बढ़ने की संभावना है। सर्द हवाएं और बादलों का डेरा बना रहेगा। जनजीवन पर इसका असर पड़ रहा है, लेकिन फसलों के लिए यह मौसम अनुकूल है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे फसलों की देखरेख पर ध्यान दें और सिंचाई को नियंत्रित करें।
#भड #म #तसर #दन #भ #छए #बदल #कम #क #रफतर #स #बह #रह #हवए #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #Bhind #News
#भड #म #तसर #दन #भ #छए #बदल #कम #क #रफतर #स #बह #रह #हवए #नयनतम #तपमन #डगर #दरज #Bhind #News
Source link