घायल महिला और बच्चे को जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जबकि पति का शव पीएम हाउस मेहगांव में रखवाया गया।
भिंड जिले के नेशनल हाईवे पर सोमवार रात तेज रफ्तार दूध टैंकर ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दीपक लखेरा (32) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी अनीता लखेरा और डेढ़ साल का बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए।
.
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कुठैद थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी दीपक लखेरा अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से मुरैना जिले के अंबाह जा रहे थे। जैसे ही वे भिंड के मेहगांव कस्बे के पास पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार दूध टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शव पोस्टमॉर्टम के लिए मेहगांव भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
#भड #म #दध #टकर #न #बइक #क #टककर #मर #पत #क #मत #पतन #और #डढ #सल #क #बट #घयल #कठद #स #अबह #ज #रह #थ #Bhind #News
#भड #म #दध #टकर #न #बइक #क #टककर #मर #पत #क #मत #पतन #और #डढ #सल #क #बट #घयल #कठद #स #अबह #ज #रह #थ #Bhind #News
Source link