0

भिंड में दो दिवसीय गोपाष्टमी उत्सव जारी: गायों के स्वास्थ्य की कामना के लिए हुआ गायत्री मंत्र का जाप; कल होगा हवन – Bhind News

भिंड जिले की गोपाल गोशाला में शुक्रवार से दो दिवसीय गोपाष्टमी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बीमार और घायल गायों के स्वास्थ्य लाभ की कामना के उद्देश्य से पूजा-अर्चना की गई। पहले दिन दिवस गो सेवकों ने विशेष श्रद्धा के साथ गौमाता का पूजन किया और

.

आयाेजकों ने बताया कि भिंड जिले में सड़कों पर अक्सर घायल और बीमार गायें देखी जाती हैं, जो हादसों का शिकार हो जाती हैं। इस दुखद स्थिति के समाधान और गायों के उत्थान के लिए श्रद्धालुओं ने एक विशेष हवन पूजन का आयोजन किया।

शुक्रवार को उत्सव के पहले दिन गायों का पूजन और मंत्र जाप संपन्न हुआ। जबकि, दूसरे दिन शनिवार को विशेष हवन का आयोजन होगा। इस हवन में गायों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए आहुति दी जाएगी।

आयोजनकर्ताओं ने बताया कि गोपाष्टमी पर्व के माध्यम से समाज में गौसेवा और पशु कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि, सभी लोग गौ माता के प्रति संवेदनशील बनें और उन्हें सड़क पर भटकने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाएं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fgayatri-mantras-were-chanted-lamps-were-lit-for-the-health-of-cows-in-bhind-havan-will-be-performed-tomorrow-133927984.html
#भड #म #द #दवसय #गपषटम #उतसव #जर #गय #क #सवसथय #क #कमन #क #लए #हआ #गयतर #मतर #क #जपकल #हग #हवन #Bhind #News