ईको वैन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला।
भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र में परा गांव में नशे की हालत में एक ईको वाहन के ड्राइवर ने तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे के समय लोग सड़क किनारे खड़े होकर चाट-पकौड़ी खा रहे थे। हादसे में दो पुरूष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। तीनों को जिला अस्पतला
.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अटेर के परा गांव में शाम करीब पांच बजे रमटा का रहने वाले ग्याराम जाटव व रिदौली के रहने वाले कैलाश बाल्मीकि व अन्य महिला सड़क किनारे खड़े होकर खड़े होकर चाट-पकौड़ी खा रहे थे। तभी प्रतापपुरा की ओर तेज रफ्तार ईको वाहन आया। इसमें दो लोग सवार थे। इन्होंने वाहन को लापरवाही से दौड़ाते हुए सड़क खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ग्रामीणों ने वैन को घेरा
हादसे के बाद क्षेत्रीय लोग एकत्रित हो गए। तीनों को उपचार के लिए तत्काल एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं ग्रामीणों ने एक्सीडेंट करने वाले वैन को घेर लिया। वैन में सवार दोनों लोग नशे में धुत होने के कारण चल नहीं पा रहे थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#भड #म #नश #म #धत #वनडरइवर #न #तन #क #कचल #हलत #गभर #सड़क #कनर #चट #पकड़ #ख #रह #थ #लग #Bhind #News
#भड #म #नश #म #धत #वनडरइवर #न #तन #क #कचल #हलत #गभर #सड़क #कनर #चट #पकड़ #ख #रह #थ #लग #Bhind #News
Source link