0

भिंड में नशे में युवक ने की आत्महत्या: कमरे में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस जांच में जुटी – Bhind News

भिंड जिले के भारौली थाना क्षेत्र के खुर्द गांव में एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके भतीजे ने जाकर देखा, जहां युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

.

घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। मृतक 35 वर्षीय रवि पुत्र पदमसिंह राजावत निवासी खुर्द है। जानकारी के अनुसार रवि, शराब पीने का आदी था और शुक्रवार को भी उसने शराब के नशे में अपने कमरे में गया। देर शाम तक जब वह बाहर नहीं आया तो भतीजे ध्रुव सिंह ने कमरे में झांका, जहां रवि फांसी के फंदे पर लटके मिले।

परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी गई और तत्काल रवि को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी रानी राजावत और तीन बेटे इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

#भड #म #नश #म #यवक #न #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #लटक #मल #शव #पलस #जच #म #जट #Bhind #News
#भड #म #नश #म #यवक #न #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #लटक #मल #शव #पलस #जच #म #जट #Bhind #News

Source link