भिंड जिले के लहार अनुभाग के ग्राम अजनार में नल-जल योजना के तहत बिछाई जा रही पाइपलाइन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव के शिक्षक सुनील सिंह राजावत ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए एसडीएम लहार विजय यादव से लिखित शिकायत की है।
.
शिक्षक का कहना है कि उनकी निजी कृषि भूमि से ठेकेदार ने जबरन पाइपलाइन निकाल दी, जबकि इसे मुख्य मार्ग से ले जाया जाना था।
शिक्षक सुनील सिंह राजावत, जो लहार के मारवाड़ी बाग में रहते हैं, उन्होंने शिकायत में बताया कि उनका खेत (सर्वे नं. 1130/2, 0.8400 हेक्टेयर) अजनार पंचायत भवन और शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास स्थित है। शिक्षक के अनुसार, नल-जल योजना के लिए अधिकृत ठेकेदार सैंटी यादव (निवासी, जिला इटावा, उप्र) ने बिना पूर्व सूचना के उनके खेत में जेसीबी से खुदाई कर पाइपलाइन बिछा दी।
शिक्षक का खेत में खोदी पाइप लाइन।
ठेकेदार बोला- लोगों ने पहले आपत्ति नहीं जताई
ठेकेदार ने कहा दैनिक भास्कर से चर्चा में ठेकेदार सैंटी यादव ने कहा कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान किसी ने आपत्ति नहीं जताई थी। अब अचानक लोग अपनी-अपनी शर्तें रखने लगे हैं। ठेकेदार ने यह भी कहा कि अगर समस्या है तो पाइपलाइन का मार्ग बदला जा सकता है।
शिक्षक ने लगाए आरोप
शिक्षक सुनील सिंह राजावत ने कहा कि ठेकेदार को पहले ही सूचित किया गया था कि पाइपलाइन को सरकारी भूमि से निकाला जाए, लेकिन दबंगई के चलते खेत के बीच से ही लाइन बिछा दी गई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उनका खेत अभी खाली है, लेकिन प्रशासन को इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
एसडीएम लहार विजय यादव ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद का समाधान कैसे करता है।
#भड #म #नज #भम #म #बछई #नलजल #यजन #क #पइपलइन #शकषक #न #एसडएम #स #क #शकयत #ठकदर #पर #लगय #मनमन #क #आरप #Bhind #News
#भड #म #नज #भम #म #बछई #नलजल #यजन #क #पइपलइन #शकषक #न #एसडएम #स #क #शकयत #ठकदर #पर #लगय #मनमन #क #आरप #Bhind #News
Source link