लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली कर्ता।
भिंड जिले के रौन बायपास पर लोडिंग वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। आरोपी युवक ने स्वयं को पुलिस का कटर बताते हुए वाहन चालकों से पैसे वसूले। पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर FIR दर्ज कर ली है।
.
अवैध वसूली का ये वीडियो तीन दिन पुराना (14 नवंबर का) है,जो देर रात सामने आया। इस वीडियो में दो युवक दिखाई दे रहे हैं, जो खुद को पुलिस का प्राइवेट कटर बता रहे हैं। इसमें युवक लोगों से अवैध वसूली करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान युवकों ने एक पिकअप वाहन चालक से 100 रुपये की मांग की गई। जब चालक ने 50 रुपये देने की पेशकश की, तो दोनों ने इनकार कर दिया और दबाव बनाने लगा।
घटना तब सामने आई जब पीछे खड़े एक दूसरे वाहन चालक ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे। रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आरोपी की पहचान कराई। पिकअप चालक अमजद खां की शिकायत पर आरोपी प्रिंस राजावत निवासी मेंहदवा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा का कहना है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े करती है। मामले की जांच जारी है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fvideo-of-illegal-recovery-in-bhind-133973285.html
#भड #म #पलस #क #नम #पर #अवध #वसल #लडग #वहन #रककर #लए #रपए #पहचन #क #बद #एक #पर #FIR #दसर #क #तलश #जर #Bhind #News