भिंड शहर के अटेर रोड स्थित डाक बंगला पर पूर्व पार्षद लोंगश्री कुशवाह के घर के बाहर फायरिंग मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात को विष्णु यादव हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है।
.
घटना के दौरान गाली-गलौज और फायरिंग मंगलवार रात करीब 1:15 बजे बाइक सवार अज्ञात लोग पूर्व पार्षद के घर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए एक के बाद एक कई राउंड फायर किए। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
छह लोगों पर मामला दर्ज जांच के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र पुत्र बाबूसिंह राजावत की शिकायत पर बाबी शाक्य, गुलशन यादव उर्फ गुल्लू यादव, नीलेश ओझा, अज्जू भदौरिया, ऋषि यादव और मनीष यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपित भिंड के निवासी बताए जा रहे हैं।
विष्णु यादव हत्याकांड से जुड़ी कड़ी
पुलिस इस वारदात को हाल ही में हुए विष्णु यादव हत्याकांड से जोड़कर देख रही है। दो नवंबर की रात करीब 10:30 बजे अग्रवाल कॉलोनी में विष्णु यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने राहुल यादव की शिकायत पर अभि तोमर, आशू तोमर, बंटू यादव, रामसिंह तोमर और अन्य आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था।
फायरिंग की घटना के बाद पुलिस लगातार आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाओं के बीच संबंधों की जांच की जा रही है। अधिकारी जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकते हैं।
#भड #म #परव #परषद #क #घर #पर #हई #थ #फयरग #पलस #न #लग #पर #कय #ममल #दरज #वषण #हतयकड #स #जड़ #ह #वरदत #Bhind #News
#भड #म #परव #परषद #क #घर #पर #हई #थ #फयरग #पलस #न #लग #पर #कय #ममल #दरज #वषण #हतयकड #स #जड़ #ह #वरदत #Bhind #News
Source link