घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
भिंड में रविवार देर रात झांसी वाला मोहल्ले में तीन बाइक सवार युवकों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी फरार हो गए।
.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान के अनुसार, फायरिंग करने वाले युवकों के चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
फायरिंग की वारदात के बाद स्थानीय लोग एकत्रित।
पुलिस ने बढ़ाई गश्त
फायरिंग की घटना से झांसी वाला मोहल्ले में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया, जो पूरी रात गश्त करता रहा। बता दें कि झांसी वाला मोहल्ला, हाउसिंग कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बदमाशों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। दिसंबर में इसी तरह की तीन से चार घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि जनवरी में यह पहली वारदात है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#भड #म #फयरग #कर #दहशत #फलई #झस #वल #महलल #म #तन #यवक #न #मचय #उतपत #रतभर #इलक #तनत #रह #पलस #बल #Bhind #News
#भड #म #फयरग #कर #दहशत #फलई #झस #वल #महलल #म #तन #यवक #न #मचय #उतपत #रतभर #इलक #तनत #रह #पलस #बल #Bhind #News
Source link