भिंड के गायत्री प्रज्ञापीठ कुम्हरौआ में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक जयंती और बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मां सरस्वती देवी एवं बसंत पूजन, वाद्ययंत्र पूजन, पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और कई संस्कार सम्
.
कार्यक्रम की शुरुआत सूर्योदय से सूर्यास्त तक चले अखंड जप और अखंड रामचरित मानस पाठ से हुई। इसके बाद यज्ञायोजन में दीक्षा संस्कार सहित अन्य कई संस्कार पूरे किए गए। शाम को महादीप यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लिया।
धार्मिक अनुष्ठान आयोजन।
गायत्री महायज्ञ के दौरान सुगंधित पदार्थ वातावरण में फैलते हैं, जिससे विषैले जीवों का नाश होता है और पर्यावरण शुद्ध होता है। यज्ञ से उत्पन्न ऑक्सीजन पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है। मंत्र शक्ति का प्रभाव लोक कल्याण एवं आत्मशुद्धि के लिए उपयोगी होता है। इस प्रकार, यज्ञ भौतिक एवं आध्यात्मिक दोनों रूपों में राष्ट्रहित में कल्याणकारी सिद्ध होता है।
इस पूरे आयोजन में जिला समन्वयक सतेन्द्र सिंह राजावत, सह समन्वयक भानू सिंह भदौरिया, मुख्य प्रबंधक बच्चू सिंह नरवरिया, तहसील समन्वयक सुरेंद्र सिंह चौहान, देवालय प्रबंधक रामप्रकाश सविता, मेहगांव तहसील समन्वयक रवि दीक्षित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं गायत्री परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
#भड #म #बसत #पचम #उतसव #अखड #जप #और #रमचरत #मनस #पठ #हआ #परयवरण #शदधकरण #क #लए #यजञ #करए #गए #Bhind #News
#भड #म #बसत #पचम #उतसव #अखड #जप #और #रमचरत #मनस #पठ #हआ #परयवरण #शदधकरण #क #लए #यजञ #करए #गए #Bhind #News
Source link