0

भिंड में बिस्कुट फैक्ट्री में लगी भीषण आग: दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर, दो घंटे से आग बुझाने की कोशिश जारी – Bhind News

भिंड के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विक्रम फूड प्राइवेट लिमिटेड की प्रिया गोल्ड बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग सुबह करीब 7 बजे लगी, जिससे फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।

.

फैक्ट्री में अचानक आग लगने के कारणों की जांच प्रशासन और फैक्ट्री प्रबंधन कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लगी है। मालनपुर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

फैक्ट्री को भारी नुकसान की आशंका

फैक्ट्री में आग लगने के चलते भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है। आग तेजी से फैलने के कारण बिस्कुट निर्माण की कई मशीनें और स्टॉक जलकर राख हो सकता है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल की टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

#भड #म #बसकट #फकटर #म #लग #भषण #आग #दमकल #क #गडय #मक #पर #द #घट #स #आग #बझन #क #कशश #जर #Bhind #News
#भड #म #बसकट #फकटर #म #लग #भषण #आग #दमकल #क #गडय #मक #पर #द #घट #स #आग #बझन #क #कशश #जर #Bhind #News

Source link