मध्यप्रदेश के बीज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और बीजेपी नेता राजकुमार कुशवाहा के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। उनके खिलाफ भिंड न्यायालय में 25 लाख के चेक के मामले सुनवाई चल रही है। इस मामले में न्यायालय से लगातार गैर हाजिर है।
.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता राजकुमार कुशवाहा का करीब एक साल पहले अपने समर्थक मोनू कुशवाहा से प्रॉपर्टी के सौदे में 25 लाख का लेन देन हुआ था। इस रकम को लेकर चेक दिया गया। ये चेक वाउंस होने पर आवेदक मोनू कुशवाहा ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था। ये मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। इस मामले न्यायालय जरिए वारंट तलब किया जा रहा है। लगातार बीजेपी नेता कोर्ट में गैर हाजिर चल रहे हैं । इस मामले में न्यायालय ने बीजेपी नेता राजकुमार कुशवाहा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अगली सुनवाई 12 दिसंबर को न्यायालय में होगी।
#भड #म #बज #नगम #क #परव #उपधयकष #क #गरफतर #वरट #चक #बउस #ममल #क #सनवई #म #करट #म #रह #रह #गर #हजर #Bhind #News
#भड #म #बज #नगम #क #परव #उपधयकष #क #गरफतर #वरट #चक #बउस #ममल #क #सनवई #म #करट #म #रह #रह #गर #हजर #Bhind #News
Source link