भिंड में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती: वैश्य समाज ने निकाली शोभायात्रा, जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत – Bhind News

भिंड में मनाई गई महाराजा अग्रसेन की जयंती:  वैश्य समाज ने निकाली शोभायात्रा, जगह जगह फूल बरसाकर किया स्वागत – Bhind News

भिंड शहर में महाराजा अग्रसेन की जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। वैश्य समाज के लोगों ने शहर के अग्रसेन चौराहे पर स्थित महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा भिंड शहर के अनेक मार्गों से होते हुए बजर

.

यह जानकारी देते हुए समाजसेवी हिमांशु बंसल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा शाम करीब छह बजे शुरू हुई। इस शोभायात्रा यात्रा में बैंड-बाजे, बग्गियों को शामिल किया गया। बग्गियों पर भगवान राधा कृष्ण समेत अन्य भगवान के स्वरूपों की झांकियां थी। वहीं महाराज अग्रसेन का चित्र एक बग्गी पर विराजमान था।

शहर का अग्रसेन चौराहे पर की गई लाइटिंग

शहर में ये शोभायात्रा भूता बाजार, सदर बाजार, गोल मार्केट होते हुए बजरिया पहूंचा। शोभायात्रा यात्रा में भजन कीर्तन करते हुए लोग शामिल हुए। जिन जिन रास्तों से शोभायात्रा निकाली गई उन रास्तों पर महाराजा अग्रसेन के चित्र की लोगों ने आरती की। पूजा अर्चना के साथ लोगों ने शोभायात्रा पर पुष्प बरसा की। यात्रा का समापन बजरिया में स्थित गंगा मंदिर पर किया गया।

शोभायात्रा का दृश्य।

शोभायात्रा का दृश्य।

इस मौके पर प्रमुख रूप से ओमप्रकाश अग्रवाल बाबूजी, सोवित अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, संजीव बंसल, रंजन अग्रवाल, मीतेश अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ममता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सोनी अग्रवाल, रंजन बंसल समेत बढ़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल हुए।

#भड #म #मनई #गई #महरज #अगरसन #क #जयत #वशय #समज #न #नकल #शभयतर #जगह #जगह #फल #बरसकर #कय #सवगत #Bhind #News
#भड #म #मनई #गई #महरज #अगरसन #क #जयत #वशय #समज #न #नकल #शभयतर #जगह #जगह #फल #बरसकर #कय #सवगत #Bhind #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *