भिंड में सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कुशवाहा समाज के तत्वावधान में शहर में एक चल समारोह निकाला गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवीन गल्ला मंडी से हुआ। यह चल समारोह सुभाष तिराहा, बस स्टैंड, परेट चौराहा और सिटी कोतवाली से होते हुए एमजेएस
.
महिलाओं की शिक्षा पर दिया जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे ने माता सावित्री बाई फुले के योगदान को याद किया। उन्हाेंने कहा कि उन्होंने देश की पहली महिला शिक्षक बनकर महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाई। पूर्व विधायक रक्षा सिरोनिया ने कहा कि बेटियों और बहुओं को शिक्षित करना समाज के विकास की नींव है।
भिंड में चल समारोह के दौरान.कुशवाहा समाज की भीड़।
समाज सुधार का संदेश दिया
अखिल भारतीय कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा ने इसे ऐतिहासिक कार्यक्रम बताते हुए कहा कि समाज जागृति की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम आयोजक मानसिंह कुशवाहा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और सभी को एकजुट करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि राजनीति और अन्य क्षेत्रों में समाज को उचित भागीदारी नहीं मिली तो यह केवल शुरुआत है।
महापुरुषों की झांकियों ने खींचा ध्यान
चल समारोह में विभिन्न महापुरुषों की झांकियां सजाई गईं। इनमें महात्मा ज्योतिराव फुले, डॉ. भीमराव आंबेडकर, देवी अहिल्याबाई होल्कर, वीरांगना अवंतीबाई लोधी, फातिमा शेख, वीरांगना झलकारी बाई, राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर, ललई सिंह यादव और महर्षि वाल्मीकि सहित अन्य विभूतियों की झांकियां शामिल थीं। अर्जुन श्रीवास ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का रूप धारण कर सभी का ध्यान आकर्षित किया
चल समारोह का दृश्य।
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जय श्रीराम बघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनारायण हिंडोलिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया, रणजीत गुर्जर, वीरेंद्र यादव सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर लोकेंद्र गुर्जर, चंद्रकेश नरवरिया, रणवीर यादव, सुहानी कुशवाह, इंदल कुशवाह, अमर सिंह शाक्य, विजय सिंह कुशवाह, शिवप्रताप कुशवाह, गुड्डू बाल्मीकी, राजवीर बघेल और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
#भड #म #मनय #सवतरबई #फल #जयत #उतसव #परव #वस #उपधयकष #कवर #बल #शकषक #बनकर #महलओ #म #शकष #क #अलख #जगई #Bhind #News
#भड #म #मनय #सवतरबई #फल #जयत #उतसव #परव #वस #उपधयकष #कवर #बल #शकषक #बनकर #महलओ #म #शकष #क #अलख #जगई #Bhind #News
Source link