0

भिंड में माइनिंग टीम पर लाठी-डंडे से हमला: अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई पर टीम को घेरा, जान बचाकर थाने पहुंचे, FIR दर्ज – Bhind News

भिंड जिले के उमरी थाना क्षेत्र के खैरा श्यामपुरा गांव के पास अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग की टीम पर हमला हुआ। घटना में 20-25 अज्ञात लोगों ने माइनिंग टीम का घेराव कर उन्हें गाली-गलौज और धक्का-मुक्की की। इस मामले में खनिज अधिका

.

अवैध उत्खनन की सूचना पर पहुंची टीम गुरुवार-शुक्रवार की रात खनिज विभाग को सूचना मिली कि खैरा श्यामपुरा गांव के पास सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। जानकारी पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रैक्टर जब्त किए। इस दौरान रेत माफिया वहां से फरार हो गए। कार्रवाई के निर्देश के बाद खनिज अधिकारी दिनेश डुडवे के नेतृत्व में माइनिंग टीम ने खोजबीन शुरू की और तीन ट्रैक्टर व एक लोडर जब्त कर लिया।

टीम पर हमला और एफआईआर जब खनिज टीम जब्त वाहनों को थाने ले जा रही थी, तभी 20-25 लोगों ने लाठी, सरिया और डंडों के साथ टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई और धक्का-मुक्की की। टीम ने किसी तरह मौके से बचकर उमरी थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने शुरू की जांच ​​​​​​​उमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह कुशवाहा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खनिज विभाग की सख्ती ​​​​​​​रेत माफिया के खिलाफ इस कार्रवाई से साफ है कि प्रशासन अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। हालांकि, इस घटना ने प्रशासनिक टीम की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

​​​​​​​

#भड #म #मइनग #टम #पर #लठडड #स #हमल #अवध #रत #उतखनन #क #खलफ #कररवई #पर #टम #क #घर #जन #बचकर #थन #पहच #FIR #दरज #Bhind #News
#भड #म #मइनग #टम #पर #लठडड #स #हमल #अवध #रत #उतखनन #क #खलफ #कररवई #पर #टम #क #घर #जन #बचकर #थन #पहच #FIR #दरज #Bhind #News

Source link