0

भिंड में युवती के पेट में लगी गोली: नगर पालिका कर्मचारी की बेटी पर हमला; घर में अकेली थी, चार युवकों ने की फायरिंग – Bhind News

गोली लगने से घायल होकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भिंड शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती पर जानलेवा हमला किया गया। घटना शनिवार रात करीब 8:30 बजे की है जब युवती घर में थी तभी तीन से चार युवक आए। हमलावरों ने घर के बाहर गेट को निशाना बनाकर दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली दरवाजे पर लगी,

.

घायल युवती आरती (श्री20) पुत्री भीमसेन वास, निवासी राज होली नाले के किनारे की रहने वाली है। आरती के पिता नगर पालिका में कर्मचारी हैं। घटना के समय वह घर में अकेली थी, परिवार के सदस्य बर्थडे पार्टी में गए थे। युवती घर में टीवी देख रही थी, तभी अचानक आरोपी मोनू यादव अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचा और गेट पर फायरिंग कर दी। पहली गोली दरवाजे में लगी, जबकि दूसरी गोली आरती के पेट में जा लगी।

आरोपी बाजू मोहल्ले के रहने वाले हैं स्थानीय लोगों के अनुसार, सभी आरोपी पास के बाजू मोहल्ले के रहने वाले हैं। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस फिलहाल हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है और युवती के परिवार व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। टीआई बृजेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि लड़की घर के अंदर थी तभी कुछ युवकों ने बाहर गोली चला दी। युवती ने गोलू यादव नामक युवक द्वारा गोली चलाने की बात कही है। मामले की पड़ताल कर रहे हैं।

#भड #म #यवत #क #पट #म #लग #गल #नगर #पलक #करमचर #क #बट #पर #हमल #घर #म #अकल #थ #चर #यवक #न #क #फयरग #Bhind #News
#भड #म #यवत #क #पट #म #लग #गल #नगर #पलक #करमचर #क #बट #पर #हमल #घर #म #अकल #थ #चर #यवक #न #क #फयरग #Bhind #News

Source link