0

भिंड में सड़क हादसे रोकने की कवायद: ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर चिह्नित किए सात ब्लैक स्पॉट; रंबल स्ट्रिप्स, संकेतक बोर्ड लगेंगे – Bhind News

भिंड में लगातार हाे रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में यातायात और सड़क सुरक्षा विभाग ने ब्लैक और ग्रे स्पॉट्स का निरीक्षण शुरू कर दिया है। शनिवार को यातायात प्रभारी ने इन संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर खामियां खोजी और सुधार के सुझाव दिए। अब द

.

जिले में ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति

जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 तक ग्वालियर-इटावा हाईवे 719 और भिंड-लहार और मुरैना-सेंवढ़ा हाईवे पर ब्लैक स्पॉट्स की संख्या घटकर सात रह गई है। ये स्थान इस प्रकार हैं:

  1. एनएच 719 पर मालनपुर में हरीराम की कुईया।
  2. गुरीखा मोड़।
  3. गोहद चौराहा।
  4. छीमका मोड।
  5. बरोही के पास लावन मोड़
  6. गोरमी में महुआ चौकी।
  7. देहात थाना क्षेत्र में मानपुरा से बाराकलां।

हाईवे पर ब्लैक स्पॉट किए चिन्हित।

सड़क किनारे खराब शोल्डर, साइन बोर्ड की अनुपस्थिति, पेड़ों की घनी टहनियां, और डेलीनेटर की कमी जैसे कारण दुर्घटनाओं के पीछे पाए गए। यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव के नेतृत्व में शनिवार को लहार रोड पर मानपुरा के पास ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया। इसके बाद इन कार्यों की सिफारिश की गई।

  • ब्लैक स्पॉट्स पर रंबल स्ट्रिप्स बनाए जाएंगे।
  • सड़कों पर बार मार्किंग और रोड स्टर्ड लगाए जाएंगे।
  • संकेतक और स्टॉप साइन बोर्ड लगाए जाएंगे।
  • नेशनल हाईवे के डिवाइडर की नियमित सफाई की जाएगी।
हादसे रोकने के लिए सड़क पर उतरी ट्रैफिक पुलिस।

हादसे रोकने के लिए सड़क पर उतरी ट्रैफिक पुलिस।

एसपी डॉ. असित यादव ने बताया-

QuoteImage

यातायात दबाव और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त विभागीय निरीक्षण किया गया है। दुर्घटनाओं के आधार पर ब्लैक स्पॉट्स का चयन कर सुधारात्मक उपाय लागू किए जा रहे हैं। अगले चरण में अन्य विभागों के साथ मिलकर सड़कों का पुनः निरीक्षण किया जाएगा।

QuoteImage

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhind%2Fnews%2Fefforts-to-prevent-accidents-in-bhind-134163646.html
#भड #म #सड़क #हदस #रकन #क #कवयद #टरफक #पलस #न #हईव #पर #चहनत #कए #सत #बलक #सपट #रबल #सटरपस #सकतक #बरड #लगग #Bhind #News