0

भिंड में सराफा व्यापारी को लूटने वाले बदमाश शार्ट एनकाउंटर के बाद आए पकड़ में

भिंड शहर में एक सराफा व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया है। यह एनकाउंटर रविवार अलसुबह करीब चार बजे अटेर के किला के पास हुआ। बदमाशों ने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

By Prashant Pandey

Publish Date: Sun, 02 Feb 2025 11:04:57 AM (IST)

Updated Date: Sun, 02 Feb 2025 12:22:07 PM (IST)

शार्ट एनकाउंटर में घायल लूट के आरोपित।

HighLights

  1. बदमाशों ने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में दो घायल।
  2. पुलिस ने बदमाशों से व्यापारी से लूट गया सामान भी बरामद कर लिया है।
  3. बदमाशों की पहचान शिवम, अंशू श्रीवास और रॉकी तोमर के रूप में हुई है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। भिंड शहर के किला रोड से सर्राफा व्यापारी को काटता लगाकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने अटेर के किला के पास शार्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। पुलिस को देखकर बदमाशों ने कट्टे से फायर खोल दिए जवाबी कार्रवाई में पुलिस की और से चली फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।

घायल घर बदमाशों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई है यह कार्रवाई रविवार अलसुबह करीब चार बजे की है। पुलिस ने बदमाशों से व्यापारी से लूट गया सामान भी बरामद किया है।

यह है पूरा मामला

45 वर्षीय आनंद सोनी पुत्र रामनारायण सोनी निवासी खिड़किया मोहल्ला की मुन्नासिंह की गली की किला रोड पर आनंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार शाम सात बजे व्यापारी दुकान पर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन बदमाश आए। तीनों बदमाश कट्टे लिए थे।

naidunia_image

कट्टा लेकर सड़क पर खड़ा हो गया था

दो बदमाश दुकान के अंदर गए। एक बदमाश कट्टा लेकर दुकान के नीचे सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरे बदमाश ने आनंद के कट्टा लगा दिया। तीसरा बदमाश बोरी में सोने-चांदी के जेवर भरने लगा। सिर्फ पांच मिनट में बदमाशों ने सामान भरा और दो फायर करते हुए हनुमान बजरिया की तरफ भाग गए। लूट के दौरान बदमाश व्यापारी से बोले थे कि वह माया गैंग से है।

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पांच मिनट में कोतवाली टीआई प्रवीण सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान एसपी डा. असित यादव, डीएसपी हैडक्वार्टर दीपक तोमर के अलावा पांच थानों का फोर्स मौके पर आ गया।

आठ घंटे में बदमाश का किया शार्ट एनकाउंटर

घटना के बाद एसपी डॉ. असित यादव ने पांच थानों की पुलिस को बदमाशों के पीछे लगा दिया। शहर में लगी सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बदमाश अटेर की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। रविवार अलसुबह पुलिस अटेर में किला के पास पहुंची तो वहां तीनों बदमाश लूट गए सामान का बटवारा करते हुए दिखाई दिए पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी।

naidunia_image

गोली लगते ही सरेंडर कर दिया

पुलिस नहीं जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों के नीचे गोली लगी। करते ही बदमाशों ने खुद को सरेंडर कर दिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपने नाम शिवम उर्फ गुल्ली पुत्र राकेश तोमर निवासी बिंडवा चंबल थाना महुआ जिला मुरैना, अंशू श्रीवास पुत्र देशराज श्रीवास निवासी अमायन बताया। जबकि तीसरे बदमाश ने अपना नाम रॉकी तोमर निवासी उसेद बताया।

सामान भी जब्त किया गया

पुलिस ने अटेर के किला के पास से शार्ट एनकाउंटर में तीन बदमाशों को पकड़ा है। व्यापारी से लूट गया सामान भी जब्त किया गया है। – डॉ. असित यादव, एसपी भिंड

सीसीटीवी फुटेज चेक किए

एसपी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश दुकान से कितना जेवर लूटकर ले गए हैं, इसकी अभी व्यापारी जानकारी नहीं दे पा रहा है।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

किला रोड पर एक सराफा व्यपारी को कट्टा लगाकर बदमाश सोने-चांदी के जेवर लूटकर ले गए हैं। बदमाश कितना सामान ले गए हैं। अभी व्यापारी नहीं बता सका है। हम सदर बाजार में जैन समाज के जुलूस में थे। जानकारी मिलते ही तुरंत मौके पर आ गए। – प्रवीण सिंह चौहान, टीआई कोतवाली

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhind-bhind-police-arrests-looters-after-short-encounter-8378810
#भड #म #सरफ #वयपर #क #लटन #वल #बदमश #शरट #एनकउटर #क #बद #आए #पकड #म