0

भिंड में 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड: घर के अंदर कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मारी, परिजनों ने पीएम कराने से किया इनकार – Bhind News

भिंड के कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात 12वीं कक्षा के छात्र ने घर के अंदर पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

.

जानकारी के अनुसार राजपूत बोर्डिंग वार्ड क्रमांक नंबर-14 में रहने वाले बेटू (20) पिता महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बॉबी भदौरिया ने अपने कमरे में खुद को पिस्टल से गोली मार ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले पिता-पुत्र के बीच बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद पिता कमरे से बाहर आए और तभी बेटू ने यह कदम उठा लिया। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग दौड़े और तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया।

परिवार का पीएम कराने से इनकार

बेटू अपने परिवार में सबसे छोटा था और 12वीं का छात्र था। उसकी एक बेहन भी है। बेटे की अचानक हुई मौत से परिवार सदमे में है। उन्होंने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।

परिजन बेटू को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे।

पुलिस जांच में जुटी

टीआई प्रवीण सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बेटू ने यह कदम क्यों उठाया। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा था कि पिस्टल लाइसेंसी या बगैर लाइसेंसी है। परिजनों और परिचितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

#भड #म #12व #क #छतर #न #कय #ससइड #घर #क #अदर #कनपट #पर #पसटल #रखकर #गल #मर #परजन #न #पएम #करन #स #कय #इनकर #Bhind #News
#भड #म #12व #क #छतर #न #कय #ससइड #घर #क #अदर #कनपट #पर #पसटल #रखकर #गल #मर #परजन #न #पएम #करन #स #कय #इनकर #Bhind #News

Source link