इंदौर में भिक्षा वृत्ति रोकने के पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अब भिक्षा वृत्ति की सूचना देने वाले को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर में भिक्षा वृत्ति की रोकथाम और इस सामाजिक बुराई के स
.
आदेश के अनुसार जिले में किसी भी प्रकार की भिक्षा वृत्ति को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। भिक्षुकों को भिक्षा स्वरूप कुछ भी देना या उनसे किसी भी प्रकार के सामान को खरीदना भी प्रतिबंधित किया गया है। जो व्यक्ति भिक्षुकों को भिक्षा स्वरूप कोई भी सामान या वस्तु देगा या उनसे कोई सामान खरीदता है तो उसके विरूद्ध भी इस आदेश के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसका उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, संस्था, आयोजक के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 2 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रभावशील रहेगा।
सूचना देने वाले को मिलेगी प्रोत्साहन राशि यदि कहीं कोई व्यक्ति भिक्षा वृत्ति करता पाया जाता है, तो इसकी सूचना महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा को (मोबाइल नंबर 9691494951) दे सकते हैं। सूचना सत्यापन के दौरान जानकारी सही होने पर संबंधित व्यक्ति को एक हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ये हैं खास कारण
- दरअसल विभिन्न माध्यम से यह तथ्य ध्यान में लाया गया है कि ट्रैफिक सिग्नल, चौराहों, धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भिक्षा वृत्ति में लिप्त व्यक्तियों द्वारा खुद या अपने परिवारों के साथ भिक्षा वृत्ति की जाती है।
- भिक्षा वृत्ति में लिप्त कई व्यक्ति नशे या अन्य गतिविधियों में लिप्त भी होते हैं।
- इसी तरह भिक्षा वृत्ति कराने की आड़ में कई आपराधिक गतिविधियां भी संचालित की जाती है।
- ट्रैफिक सिग्नल पर भिक्षा वृत्ति के कारण दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Findore-1-thousand-rupees-reward-for-those-who-give-information-about-begging-134231092.html
#भकषवतत #क #सचन #दन #वल #क #एक #हजर #क #इनम #इदर #कलकटर #न #जर #कय #परतबधतमक #आदश #भख #दन #वल #पर #भ #हग #कररवई #Indore #News