0

भिक्षावृत्ति, बाल श्रम करने वाले 4 बच्चों का किया रेस्क्यू: बाल कल्याण समिति ने पालकों व दुकानदारों को बाल श्रम न कराने की शपथ दिलाई – Sehore News

सीहोर में शुक्रवार को बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम अभियान के तहत आष्टा विकासखंड स्थित शुजालपुर बाईपास, अनाज मंडी, बस स्टैंड, कन्नौद रोड और अन्य स्थानों पर भिक्षावृत्ति व बाल श्रम करने वाले 4 बच्चों का रेस्क्यू किया गया।

.

जानकारी के अनुसार, अधिकारियों द्वारा बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बाल कल्याण समिति में बच्चों के पिता व दुकान संचालक को बच्चों से श्रम और जोखिम भरा कार्य न कराने की शपथ दिलाई गई। शपथ पत्र भी लिया गया। इसके बाद बच्चों को उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया। इसके साथ ही अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सभी व्यापारियों को बाल श्रम व भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान की जानकारी देते हुए बताया गया की 14 वर्ष तक के बच्चों से किसी भी प्रकार का बालश्रम कराना अपराध है।

#भकषवतत #बल #शरम #करन #वल #बचच #क #कय #रसकय #बल #कलयण #समत #न #पलक #व #दकनदर #क #बल #शरम #न #करन #क #शपथ #दलई #Sehore #News
#भकषवतत #बल #शरम #करन #वल #बचच #क #कय #रसकय #बल #कलयण #समत #न #पलक #व #दकनदर #क #बल #शरम #न #करन #क #शपथ #दलई #Sehore #News

Source link