0

भीकनगांव में नप के वाटरमैन ने लगाई फांसी: मुक्तिधाम क्षेत्र की पेयजल टंकी पर फंदे से लटकता मिला शव, कारण स्पष्ट नहीं – Khargone News

खरगोन जिले के भीकनगांव में नगर परिषद के वाटरमैन केदार पिता कालू (55) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मुक्तिधाम क्षेत्र स्थित पेयजल टंकी की है। यहां सीढ़ियों पर रस्सी से लटकता हुआ शव लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी।

.

मौके पर भीकनगांव पुलिस ने पहुंचकर मौका पंचनामा बनाया है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जमा हो गए। साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी भी पहुंचे।

टीआई जीसी रावत ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। परिजन, साथी कर्मचारी व क्षेत्र के लोगों से जानकारी जुटा रही है।

घरेलू कलह भी जांच में शामिल

उन्होंने बताया कि रोज की तरह पेयजल सप्लाई के लिए यहां पहुंचा था। सुबह का घटनाक्रम हो सकता है। वह स्थायी कर्मचारी था। घरेलू कलह की भी जानकारी सामने आ रही है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है। पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है।

#भकनगव #म #नप #क #वटरमन #न #लगई #फस #मकतधम #कषतर #क #पयजल #टक #पर #फद #स #लटकत #मल #शव #करण #सपषट #नह #Khargone #News
#भकनगव #म #नप #क #वटरमन #न #लगई #फस #मकतधम #कषतर #क #पयजल #टक #पर #फद #स #लटकत #मल #शव #करण #सपषट #नह #Khargone #News

Source link