0

भीख मांग रहे दो बच्चों का रेस्क्यू: शाजापुर में बाल कल्याण समिति के सामने पेश किए – shajapur (MP) News

चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल के कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर शाजापुर में चाइल्ड हेल्पलाइन टीम विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा भिक्षावृत्ति कर रहे दो बच्चों को सोमवार को रेस्क्यू कर लाया गया। एनजीओ विदिशा वेलफेयर सोसाइटी एक्सेस जस्टिस 3 फेस 3 द्वारा शिकायत

.

बड़ी मात्रा में हो रही भिक्षावृत्ति

शाजापुर के हर गली मोहल्ले में छोटे छोटे बच्चों द्वारा खुलेआम भिक्षावृत्ति की जा रही है। इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल कंट्रोल रूम से जानकारी मिलने पर दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया। दोनों बच्चों के परिजनों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

#भख #मग #रह #द #बचच #क #रसकय #शजपर #म #बल #कलयण #समत #क #समन #पश #कए #shajapur #News
#भख #मग #रह #द #बचच #क #रसकय #शजपर #म #बल #कलयण #समत #क #समन #पश #कए #shajapur #News

Source link