अबिदजान: अफ्रीका महाद्वीप के देश आइवरी कोस्ट में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान जाने की खबर है। अधिकारियों द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, इस एक सड़क दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि यह भीषण दुर्घटना रविवार रात को सोब्रे और गगनोआ शहर को जोड़ने वाली सड़क के एक हिस्से पर हुई। हालांकि कई लोगों की जान लेने वाली इस भयावह दुर्घटना के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
साल की शुरुआत में भी हुई थी भीषण दुर्घटना
मंत्रालय के बयान के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। बयान में बताया गया, ‘परिवहन मंत्रालय सभी वाहन चालकों से सड़क यातायात के दौरान अधिक सतर्क रहने, यातायात नियमों का पालन करने, विशेष रूप से अन्य वाहन से आगे निकलने की होड़ में सावधानी बरतने और अलग-अलग गति सीमाओं के अनुसार अपनी गाड़ी की गति बनाये रखने का आह्वान करता है।’ बता दें कि साल की शुरुआत में भी उत्तरी आइवरी कोस्ट में एक टैंकर ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी थी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस भीषण दुर्घटना में 44 लोग घायल भी हुए थे।
आइवरी कोस्ट में होते रहते हैं रोड एक्सीडेंट
बता दें कि आइवरी कोस्ट में खराब सड़कों और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण दुर्घटनाएं आम हैं। 3 करोड़ से कुछ ज्यादा की जनसंख्या वाले इस देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 1000 से ज्यादा लोग मारे जाते हैं। पिछले साल इस देश में अधिकारियों ने एक पॉइंट-आधारित ड्राइवर लाइसेंस शुरू किया था, जिसके तहत प्रत्येक ड्राइवर को कुल 12 पॉइंट दिए जाते हैं। यातायात नियमों के उल्लंघन के आधार पर इन पॉइंट्स को धीरे-धीरे घटाया जा सकता है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए देश की मुख्य सड़कों पर कैमरे भी लगाए गए थे।
Latest World News
Source link
#भषण #सडक #दरघटन #स #दहल #उठ #आइवर #कसट #लग #क #मत #स #जयद #हए #घयल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/ivory-coast-shocked-by-a-horrific-road-accident-21-people-died-more-than-10-injured-2024-11-12-1089925