मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, 59 वर्षीय डॉक्टर मुखेस तिवारी की कार के ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया, जिससे उनकी कार आगे चल रही हुंडई कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हुंडई कार आगे एक तीसरी कार से भी जा भिड़ी। हादसे में डॉक्टर मुकेश तिवारी को सिर में गंभीर चोट लगी। उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, हुंडई कार में लगे एयरबैग खुलने से उसमें सवार दो लोगों की जान तो बच गई, लेकिन वो भी काफी घायल हुए हैं।
सामने आया हादसे का LIVE CCTV
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिससे दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। वीडियो से ये स्पष्ट हुआ कि हादसे का कारण क्या है। फिलहाल, फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।हादसे का कारण
बता दें कि डॉ. मुकेश तिवारी शहर के बीसीएम हाइट्स में रहते थे और निजी प्रैक्टिस करते थे। घटना के वक्त वे संभवतः अपने क्लीनिक जा रहे थे। पुलिस का कहना है कि, आगे चल रही कार के रुकने के बाद पीछे से आ रहे डॉ. तिवारी को आगे वाली कार के रुकने का अंदाजा नहीं रहा होगा, जिसके चलते ये हादसा हुआ है।
Source link
#भषण #हदस #म #डकटर #क #मत #पछ #स #आ #घस #तज #रफतर #कर #Live #Video #आय #समन #Doctor #dies #horrific #road #accident #high #speed #car #hits #CCTV #live #video #surfaced
https://www.patrika.com/indore-news/doctor-dies-in-horrific-road-accident-high-speed-car-hits-him-behind-cctv-live-video-surfaced-19166831