0

भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा का दो दिवसीय अधिवेशन:डॉ. रामकृष्ण दुगाया हरदा और हरिप्रसाद मुकाती नयाखेड़ा के अध्यक्ष बने


हरसूद में रविवार को भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का समापन हुआ। इसमें हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिवनी-मालवा और हरसूद के सामाजिक बंधु शामिल हुए। अधिवेशन में कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की गईं। डॉ. रामकृष्ण दुगाया रेलवा को भुआणा सभा हरदा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। हरिप्रसाद मुकाती बरुड़ को नया खेड़ा सभा का अध्यक्ष बनाया गया। संजय बिजगावने बूंदड़ा को युवा सभा हरदा का अध्यक्ष और रामविलास चौधरी डेडगांव को नयाखेड़ा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। युवा सभा हरदा में राकेश बांके, मनोज बांगरे और राकेश आंजने को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष दुगाया ने समाज की उन्नति और एकता के लिए सभी को साथ लेकर काम करने का संकल्प लिया। समाजजनों ने बताया कि यह अधिवेशन हर 5 साल में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में महंत वृंदावनदास, विधायक डॉ. आरके दोगने, सीए राम गुर्जर, प्रकाश पटेल, सरदार भायरे, ठाकुरलाल मोरछले और मांगीलाल मुकाती सहित कई लोग उपस्थित थे।
#भआण #परतय #गरजर #सभ #क #द #दवसय #अधवशनड #रमकषण #दगय #हरद #और #हरपरसद #मकत #नयखड #क #अधयकष #बन
#भआण #परतय #गरजर #सभ #क #द #दवसय #अधवशनड #रमकषण #दगय #हरद #और #हरपरसद #मकत #नयखड #क #अधयकष #बन

Source link