काठमांडू: नेपाल की धरती आज तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 3.59 पर आए भूकंप के इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी और यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था। हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे।
बता दें कि नेपाल में अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। पिछले साल (2023) के नवंबर महीने में यहां 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ था। करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पश्चिमी नेपाल के जारकोट और रुकुम जिलों में भारी तबाही हुई थी। कई घर तबाह हो गए थे जबकि कई घरों में दरारें आ गई थीं।
Latest World News
Source link
#भकप #क #झटक #स #कप #नपल #क #धरत #रकटर #सकल #पर #मप #गई #इतन #तवरत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/earthquake-nepal-magnitude-richter-scale-national-center-for-seismology-2024-12-21-1099468