0

भूकंप के तज झटकों से थर्राया पाकिस्तान, जानें कहां-कहां हिली धरती – India TV Hindi

पाकिस्तान में भूकंप (फाइल फोटो)- India TV Hindi

Image Source : AP
पाकिस्तान में भूकंप (फाइल फोटो)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद सहित देश के कई हिस्सों में बुधवार को भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया है। इससे लोगों के बीच में दहशत पैदा हो गई। पाक के विभिन्न इलाकों में 5.3 तीव्रता का भूकंप का झटका आया। देश के मौसम विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। ‘यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 थी। पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) ने इसकी तीव्रता 5.3 बताई।

इस्लामाबाद में ‘राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र’ के अनुसार, ‘‘भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदुकुश पर्वत शृंखला में 220 किलोमीटर गहराई में था।’’ यूएसजीएस और पीएमडी दोनों ने पुष्टि की कि भूकंप सुबह (पाकिस्तानी समय के अनुसार) दस बजकर 13 मिनट पर आया। भूकंप के झटकों के बाद लोग दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि खैबर-पख्तूनख्वा, इस्लामाबाद और पंजाब के विभिन्न इलाकों में भूकंप महसूस किया गया। पाकिस्तान में भूकंप अक्सर आते हैं। वर्ष 2005 में आए भीषण भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे।

Latest World News



Source link
#भकप #क #तज #झटक #स #थररय #पकसतन #जन #कहकह #हल #धरत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/pakistan-shook-due-to-strong-tremors-of-earthquake-know-where-the-earth-shook-2024-11-13-1090259