0

भूख हड़ताल कर रहे लोगों को बलपूर्वक हटाने का मामला: उप नेता प्रतिपक्ष कटारे बोले- कार्रवाई अलोकतांत्रिक, विस में उठाएंगे मुद्दा – Bhind News

ग्वालियर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग 719 को सिक्स लेन करने की मांग को लेकर भिंड में भूख हड़ताल कर रहे पार्षदों और समाजसेवियों को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक हटाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और अटेर विधायक हेमंत-सत्यदेव कटारे

.

कटारे ने वीडियो जारी कर कहा कि प्रशासन ने सत्ता पक्ष के दबाव में जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या स्वतंत्र भारत में कोई भी नागरिक अपनी आवाज नहीं उठा सकता। उन्होंने बताया कि हाईवे के विस्तार की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही।

अटेर विधायक ने कहा- वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और सत्र समाप्त होने के बाद भूख हड़ताल कर जन आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई राजनीतिक नहीं, बल्कि जनहित की है और हाईवे के छह लेन होने तक जारी रहेगी।

#भख #हडतल #कर #रह #लग #क #बलपरवक #हटन #क #ममल #उप #नत #परतपकष #कटर #बल #कररवईअलकततरक #वस #म #उठएग #मदद #Bhind #News
#भख #हडतल #कर #रह #लग #क #बलपरवक #हटन #क #ममल #उप #नत #परतपकष #कटर #बल #कररवईअलकततरक #वस #म #उठएग #मदद #Bhind #News

Source link