0

भूजल समस्या व प्रबंधन विषय पर कार्यशाला आयोजित: बुरहानपुर विधायक चिटनिस बोलीं- पानी को न समझने वाला भौतिक संसार नहीं समझ सकता – Burhanpur (MP) News

आपके घर में आप बैठकर कभी पानी पर बात करते हो क्या? प्रकृति, पर्यावरण पर बात करते हो क्या? जिस बड़ के पेड़ की पूजा आपकी धर्मपत्नी करती है कि आपका जीवन लंबा हो ऐसे बड़ के पेड़ों की चिंता आप करते हो क्या? यह देखें कि हमारी लाइफ स्टाइल कैसी है? जो पानी नहीं

.

यह बातें बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस ने शुक्रवार को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तहत केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की ओर से स्थानीय भूजल समस्या व प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यशाला में कहीं। कार्यशाला में कलेक्टर भव्या मित्तल, महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेद्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पाटिल, उद्योगपति माधव बिहारी अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अरूण शेंडे सहित आमजन मौजूद रहे।

केंद्रीय भूमि जल बोर्ड की ओर से स्थानीय भूजल समस्या व प्रबंधन विषय पर आयोजित कार्यशाला आयोजित की गई थी।

तेज गति से गिर रहा बुरहानपुर जिले का भूमिगत जल स्तर विधायक अर्चना चिटनिस ने कहा बुरहानपुर जिले का जल स्तर तेज गति से गिर रहा है। इसे संभालना शासन, प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी है। इसमें मैंने कितना कर्त्तव्य निर्वहन किया, इसका चिंतन मनन कर क्रियान्वयन की स्थिति आ चुकी है। इस श्रेणी में प्रदेश में बुरहानपुर की दयनीय स्थिति है। जहां हम भूमिगत जल को सबसे अधिक उलीच रहे हैं तो वहीं बारिश के पानी को भूमि में डालने की हमारी गति अत्यंत चिंताजनक है।

बुरहानपुर का जल पुर्नभरण न्यूनतम मात्र 0.27 बीसीएम है। उन्होंने कहा पानी बचाने के लिए छात्रों के लिए पानी की पाठशाला जैसी पहल शुरू हो। ऐसे तकनीक अपनाई जाए कि घर का पानी घर में, खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में और जंगल का पानी जंगल में रोककर संरक्षित किया जा सके।

#भजल #समसय #व #परबधन #वषय #पर #करयशल #आयजत #बरहनपर #वधयक #चटनस #बल #पन #क #न #समझन #वल #भतक #ससर #नह #समझ #सकत #Burhanpur #News
#भजल #समसय #व #परबधन #वषय #पर #करयशल #आयजत #बरहनपर #वधयक #चटनस #बल #पन #क #न #समझन #वल #भतक #ससर #नह #समझ #सकत #Burhanpur #News

Source link