कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भूल भुलैया 3 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इसी बीच अब फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भूल भुलैया 4 को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा इसके अगले पार्ट को कोई भी बनाए, लेकिन ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि इसकी तुलना सीधे तौर पर पहले, दूसरे और तीसरे पार्ट से की जाएगी।
पिंकविला से बातचीत के दौरान अनीस बज्मी ने कहा, ‘अगर भूल भुलैया 4 बनती है, तो अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन एक साथ दिख सकते हैं। हालांकि, मैं इसकी भविष्यवाणी तो नहीं कर सकता। लेकिन, हां अगर अक्षय कुमार की भूल भुलैया में वापसी होती है तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होगी।’
बज्मी ने कहा, ‘अक्षय कुमार काफी टैलेंटेड एक्टर हैं, जिन्होंने कॉमेडी, इमोशनल और एक्शन जैसी हर तरह की फिल्मों में काम किया है। अगर वह फिल्म का हिस्सा बनते हैं, तो यह कार्तिक आर्यन के लिए एक अच्छा मौका होगा, क्योंकि वह अक्षय कुमार के बहुत बड़े फैन हैं। अनीस बज्मी ने फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर भी बात की। भूल भुलैया 4 की कहानी ऐसी होनी चाहिए, जिससे अक्षय कुमार को यह यकीन हो जाए कि यह फिल्म वास्तव में काफी दिलचस्प होगी।’
हॉरर-कॉमेडी से भरपूर होगी भूल भुलैया 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर 9 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। 3 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में आपको कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म में इस बार रूह बाबा का मुकाबला दो मंजुलिका से होगा।
भूल भुलैया 3 फिल्म की कास्ट
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी, विजय राज सहित राजपाल यादव जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज होगी। इसका क्लैश अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ से होगा।
इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में हो चुकी हैं रिलीज
इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। जबकि 2022 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी जैसे कलाकार नजर आए थे। इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।
Source link
#भल #भलय #म #अकषय #और #करतक #क #दखग #जड #डयरकटर #बजम #न #दए #सकत #बल #य #एक #बहत #बड #जममदर #हग
2024-10-11 08:00:58
https://www.bhaskar.com/entertainment/news/bhool-bhulaiyaa-4-planning-akshay-kumar-and-kartik-aaryan-in-future-sequels-anees-bazmee-133787824.html