0

भूषण कुमार ने किया बड़ा खुलासा: अजय देवगन और रोहित शेट्टी पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- ‘भुल भूलैया-3 के साथ नाइंसाफी हुई’

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का क्लेश अजय देवगन की सिंघम अगेन से हुआ था। यह फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। अब हाल ही में टी-सीरीज़ के मालिक भूषण कुमार ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन और रोहित शेट्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सिंघम अगेन की टीम को अनफेयर बताया।

कनेक्ट सिने के साथ हाल ही में बातचीत में भूषण कुमार ने खुलासा करते हुए बताया, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज से पहले स्क्रीन बराबर बांटने को लेकर मेरी सिंघम अगेन की टीम से बहस हुई थी। मेरा मानना था कि ये दोनों ही फिल्में बड़ी हैं, इसलिए दोनों को बराबर स्क्रीन मिलनी चाहिए। मैं इस मामले में निष्पक्षता चाहता था, लेकिन कुछ पर्सनल इंटरेस्ट्स के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इसे लेकर सिंघम अगेन की टीम ने अनफेयर किया। हालांकि, मैं थिएटर चेन को दोष नहीं देना चाहता, क्योंकि वे दूसरी फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर थे और उनके कुछ मुद्दे थे। इसके बाद भी उन्होंने हमें सपोर्ट किया।

भूषण कुमार ने कहा, ‘मैंने एडवांस बुकिंग शुरू करने का सुझाव दिया था, ताकि फिल्म का रिस्पॉन्स देखा जा सके। भूल भुलैया 3 ने बड़ी फिल्म के बावजूद 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग की। वैसे तो दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की।’

फिल्मों के क्लेश को लेकर भूषण कुमार ने कहा कि दोनों ही टीमें क्लैश को टालने की कोशिश कर रही थीं। लेकिन किसी भी फिल्म के लिए अपनी रिलीज डेट बदलना संभव नहीं था। उन्होंने अजय देवगन और रोहित शेट्टी को बताया कि उन्होंने भूल भुलैया 3 पहले अनाउंस की थी और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ उनकी कुछ डील्स थीं, इसलिए वह फिल्म को आगे नहीं कर सकते थे। सिंघम अगेन की टीम ने यह समझा, लेकिन उनकी भी अपनी वजह थी क्योंकि उनकी फिल्म का थीम रामायण से जुड़ा हुआ था, और वे दीवाली पर रिलीज करना मिस नहीं कर सकते थे।

सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक पर टी-सीरीज ने लगाया था स्ट्राइक जब यूट्यूब पर सिंघम अगेन का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया था, तो कुछ ही देर बाद टी-सीरीज ने उस वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक जारी कर दी थी। टी-सीरीज का दावा था कि टाइटल ट्रैक में 2011 की मूल सिंघम फिल्म की थीम के कुछ तत्व शामिल हैं, जिनके राइट्स उनके पास हैं। इसके बाद डायरेक्टर रोहित शेट्टी को सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से टाइटल ट्रैक को हटाना पड़ा था। गाने की फिर से एडिटिंग करनी पड़ी और इसे फिर से दोबारा यूट्यूब पर अपलोड करना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन के टाइटल ट्रैक में सिंघम फिल्म की थीम के 10 सेकंड से ज्यादा तत्व शामिल थे, जबकि कॉपीराइट पॉलिसी के अनुसार किसी भी गाने में तीन सेकंड से ज्यादा का तत्व शामिल करने के बाद उस पर कॉपीराइट का दावा किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भषण #कमर #न #कय #बड #खलस #अजय #दवगन #और #रहत #शटट #पर #लगय #गभर #आरप #बल #भल #भलय3 #क #सथ #नइसफ #हई
2024-11-16 01:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fsingham-again-team-being-unfair-claims-bhushan-kumar-on-bhool-bhulaiyaa-3-clash-133964714.html