0

भेड़ चोरी के शक में युवक की गोली मारकर हत्या, गड़रियों ने मामा को भी किया घायल

दो मौसेर भाई और मामा उज्जैन कार्तिक मेला देखने जा रहे थे। बीच रास्ते में गड़रियों ने चोर समझकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकी उसके साथ मौजूद उसके मामा को लाठियों से पीटा, जिससे वह घायल हुआ है। पुलिस ने गड़रियों को हिरासत में लिया है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sun, 01 Dec 2024 08:31:10 PM (IST)

Updated Date: Sun, 01 Dec 2024 08:44:44 PM (IST)

उज्जैन में चोरी के शक में युवक की हत्या। Image Generated BY Meta AI

HighLights

  1. भेड़ चोर समझ गोली मारकर युवक की हत्या
  2. कार्तिक मेला देखने उज्जैन जा रहा था युवक
  3. युवक के साथ मौजूद मामा भी हुआ घायल

नईदुनिया प्रतिनिधि, उज्जैन: भेड़ चोरी की शंका में गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकी साथ मौजूद युवक के मामा को पीटकर घायल कर दिया। आधी रात को इस घटना को अंजाम उज्जैन में भेड़ के चरवाहों (गड़रियों) ने दिया। पुलिस ने तीन गड़रियों को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

दरअसल उन्हेल रोड पर सारीबारी मोड़ के समीप रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बदनावर का रहने वाला था। मामा व मौसेरे भाई ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार रात को बाइक से कार्तिक मेला देखने के लिए उज्जैन आ रहे थे, रास्ते में टॉयलेट के लिए रुके थे।

उसी दौरान गडरियों ने चोर समझकर हमला कर दिया। युवक को दो गोलियां मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं युवक के मामा के सिर पर लाठी से हमला किया गया था। पुलिस ने मामले में पांच गडरियों को हिरासत में लिया है।

भेड़ चोरी की आशंका में हत्या

मृतक की दशरथ मोगिया उम्र 30 वर्ष बदनावर का रहने वाला है। उसके साथ मौजूद मामा कमल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो भांजे दशरथ व ओमप्रकाश के साथ शनिवार रात को बाइक से कार्तिक मेला देखने के लिए उज्जैन आ रहे थे। इसी दौरान सारीबारी मोड़ पर टॉयलेट के लिए खेत में गए थे। वहां पर कुछ गडरियों ने भेड़ चोरी की शंका में लाठी से हमला कर दिया था।

naidunia_image

मामा को लाठी मारी, भांजे को दो गोलियां

कमल के सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि एक व्यक्ति ने दशरथ को पिस्टल से गोली मार दी थी। एक गोली दशरथ के सीने में लगी है। वहीं दूसरी गोली उसी बांह को चिरते हुए उसके सीने में धंस गई थी। मौके पर ही दशरथ की मौत हो गई।

कमल ने पुलिस को बताया कि उसके सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह भागकर बाइक लेकर खड़े ओमप्रकाश के पास गया था। दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले। कमल को उपचार के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में ओमप्रकाश ने भर्ती करवाया था। जहां डॉक्टर ने उसे 13 टांके लगाए हैं।

अस्पताल से छुट्टी करवाकर थाने गया तो हुई शिनाख्त

कमल ने पुलिस को बताया कि वह रविवार सुबह अस्पताल से छुट्टी करवाकर भैरवगढ़ थाने गया था। जहां उसने घटनाक्रम के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से पूर्व एक्सरे करवाया है। जिसमें उसके शरीर में दो गोलियां लगी होना सामने आया है।

पांच गडरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया

मामले की जांच के दौरान पांच गडरियों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। जिस पिस्टल से गोली मारी गई है उसे जब्त करने के प्रयास किए जा रहे है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fujjain-youth-shot-dead-on-suspicion-of-sheep-theft-in-ujjain-shepherds-also-injured-mama-8370299
#भड #चर #क #शक #म #यवक #क #गल #मरकर #हतय #गडरय #न #मम #क #भ #कय #घयल