भेल परिवार के सोसाइटी कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों के लिए सीटू यूनियन के महासचिव दीपक गुप्ता का सम्मान किया। कर्मचारियों ने यूनियन कार्यालय पहुंचकर उनका जोरदार स्वागत किया। दीपक गुप्ता ने कहा कि भेल और प्रदेश के सभी मजदूर
.
वे उनकी वेतन वृद्धि के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2024 से प्रदेश के मजदूरों का नया वेतन समझौता देय हो जाएगा। गुप्ता ने आगे कहा कि सभी को मिलकर प्रदेश सरकार से वर्ष 2024 से लागू होने वाले बढ़े हुए वेतन की मांग जल्द ही करनी होगी। यह मांग सामूहिक रूप से उठाई जाएगी।
#भल #शरमक #न #कय #सट #यनयन #नत #क #सममन #नयनतम #वतन #वदध #पर #दपक #गपत #क #सवगत #अपरल #स #नई #मग #क #तयर #Bhopal #News
#भल #शरमक #न #कय #सट #यनयन #नत #क #सममन #नयनतम #वतन #वदध #पर #दपक #गपत #क #सवगत #अपरल #स #नई #मग #क #तयर #Bhopal #News
Source link