0

भोपाल-इंदौर में कल लोकल हॉली-डे: मकर संक्रांति पर छुट्‌टी घोषित; स्कूल भी बंद रहेंगे – Bhopal News

भोपाल में कल, 14 जनवरी को लोकल हॉली-डे रहेगा। मंगलवार को मकर संक्रांति होने पर सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इंदौर में भी मकर संक्रांति पर छुट्‌टी रहेगी। सरकार ने मकर संक्रांति समेत 4 अवकाश घोषित किए हैं।

.

लोकल हॉली-डे होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। वहीं, स्कूलों की भी छुट्‌टी रहेगी। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेंगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में करीब 60 हजार और इंदौर में लगभग 30 हजार सरकारी कर्मचारी हैं।

भोपाल में इस साल चार स्थानीय अवकाश की लिस्ट।

रंगपंचमी पर भी अवकाश रहेगा सरकार ने भोपाल के लिए कुल चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं। इनमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 19 मार्च रंगपंचमी, 27 अगस्त गणेश चतुर्थी और 3 दिसंबर भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस (केवल भोपाल शहर के लिए) शामिल हैं।

इंदौर में भी स्थानीय अवकाश इंदौर में कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले स्थानीय अवकाश की सूची जारी की है। इसके तहत कल यानी 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इंदौर में यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। मार्च माह में आने वाली होली पर्व पर रंगपंचमी का भी स्थानीय अवकाश रहेगा।

रंगपंचमी पर इंदौर में 100 साल से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। यह अवकाश 19 मार्च बुधवार को रहेगा। दशहरा मिलन के अवसर पर दशहरे के अगले दिन 3 अक्टूबर को भी स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा 22 अगस्त को अहिल्या उत्सव पर आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

#भपलइदर #म #कल #लकल #हलड #मकर #सकरत #पर #छटट #घषत #सकल #भ #बद #रहग #Bhopal #News
#भपलइदर #म #कल #लकल #हलड #मकर #सकरत #पर #छटट #घषत #सकल #भ #बद #रहग #Bhopal #News

Source link