पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल ने भोपाल-उज्जैन के मध्य चलाई जा रही ट्रेन न. 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल के फेरे तत्काल प्रभाव से पुन: विस्तारित किए हैं। ट्रेन न.09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल उज्जैन से 15 मार्च तक तथा ट्रेन न. 09314 भोपा
.
ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि लगातार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेन चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे। अब तक घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर
#भपलउजजन #पसजर #टरन #अब #मरच #तक #चलग #यतरय #क #भड़ #क #दखत #हए #पशचम #मधय #रलव #भपल #मडल #न #लय #नरणय #Bhopal #News
#भपलउजजन #पसजर #टरन #अब #मरच #तक #चलग #यतरय #क #भड़ #क #दखत #हए #पशचम #मधय #रलव #भपल #मडल #न #लय #नरणय #Bhopal #News
Source link