भोपाल उत्सव मेले का आज आखिरी दिन: रवींद्र भवन में चल रही साइंस एग्जीबिशन; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News
हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।
.
सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं |
इन इलाकों में बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बावड़ियाकलां गांव, विष्णु हाईटेक सिटी, सुमित्रा विहार, वरुण सोसाइटी और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ईदगाह हिल्स, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से 12 बजे तक जेल हिल, शिवाजी नगर और आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम, गुड शेफर्ड, कैंची छोला, सत्यज्ञान कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी, कावेरी कॉलोनी, जेके टाउन, सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर- 99 कॉलोनी, वेस्टर्न कोर्ट यार्ड कॉलोनी और आसपास के इलाके।
RKMP-जबलपुर समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल
- 1 जनवरी 2025 से भोपाल से गुजरने वाली ट्रेनों के नंबर और टाइमिंग बदली गई है।
- रेलवे ने रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस समेत 15 ट्रेनों का नया शेड्यूल जारी किया है।
- रेलवे नए साल में ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू करेगा। पढ़े पूरी खबर
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए नया गेटभोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-6 की तरफ पार्सल ऑफिस के पास रेलवे ने नया गेट बनाया है। यहां से यात्री अंदर आ-जा सकेंगे।
- स्टेशन में प्रवेश: होटल रेड-सी की ओर से प्लेटफॉर्म नंबर 6 की साइड स्टेशन में प्रवेश किया जाएगा।
- स्टेशन से निकास: पार्सल कार्यालय गेट से बाहर निकलने की व्यवस्था की गई है।
|
आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा
|
फन कार्निवाल
- गिन्नौरी रोड स्थित काजी वजीहुल हसन पार्क में बच्चों के लिए खास फन कार्निवाल आयोजित किया गय है। इसमें 12 साल तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। यह इवेंट शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। इवेंट में एंट्री पूरी तरह से निशुल्क रखी गई है, बच्चों को पेरेंट्स के साथ ही आना होगा।
साइंस ऐग्जीबिशन
- 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इन दिनों रवींद्र भवन में चल रहा है। यहां साइंस के कई खास प्रोजेक्ट भी देखने को मिल रहे हैं। सुबह 10 बजे से होने वाला यह आयोजन 6 जनवरी तक चलेगा।
कला उत्सव
- रीजनल स्कूल परिसर में 6 जनवरी तक कला उत्सव मनाया जा रहा है, इसके लिए देश के अलग अलग हिस्सों से करीब 700 कलाकार पहुंचे हैं। यह प्रस्तुति आज सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।
चित्र प्रदर्शनी
- इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार शांता भूरिया की पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रही है। रीता भूरिया का जन्म भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुआ। आपके पिता विजय भूरिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं एवं माता शांता भूरिया भी भीली चित्रकला में जाना-पहचाना नाम हैं। इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।
फिल्म प्रदर्शन
- शौर्य स्मारक में सैन्य फिल्म ‘ऑन द ईस्टर्न फ्रंटियर’ का प्रदर्शन आज शाम 4 बजे किया जाएगा। फिल्म को देखने के लिए शौर्य स्मारक का एंट्री टिकट लेना होगा।
भोपाल उत्सव मेला
- टीटी नगर दशहरा मैदान में भोपाल उत्सव मेला चल रहा है।
- मेले में फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटो मोबाइल, घरेलू उपकरण, हैंडलूम के स्टॉल हैं।
- मेला 5 जनवरी तक चलेगा। पढ़ें पूरी खबर
- भेल मेला ग्राउंड पर चल रहा भोजपाल उत्सव मेला भी अब 5 जनवरी तक चलेगा।
|
कैंपस |
निफ्ट प्रवेश परीक्षा
- राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
- इसके तहत निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी तक होगा।
- लेट फीस के साथ आवेदन 9 जनवरी तक किए जा सकेंगे।
- इसके बाद एप्लिकेशन में किसी तरह का बदलाव 10 से 12 जनवरी तक किया जा सकता है।
- यह परीक्षा 9 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
- परीक्षा के लिए एनटीए की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
|
काम की जरूरी लिंक्स
#भपल #उतसव #मल #क #आज #आखर #दन #रवदर #भवन #म #चल #रह #सइस #एगजबशन #जनए #शहर #म #आज #कहकय #खस #Bhopal #News
#भपल #उतसव #मल #क #आज #आखर #दन #रवदर #भवन #म #चल #रह #सइस #एगजबशन #जनए #शहर #म #आज #कहकय #खस #Bhopal #News
Source link