0

भोपाल उत्सव मेले में लगा आंतरिक सुख शांति का स्टॉल: आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में आंतरिक सुख-शांति नई ऊर्जा देता है- नीता दीदी – Bhopal News

भोपाल मेला समिति ने इस वर्ष एक अनोखी पहल की है। यहां पर मनोरंजन के लिए आने वाले लोग आत्मिक शांति पाने के टिप्स भी पा सकेंगे। इसके लिए रविवार को अनोखा सरीचुअल स्टॉल का शुभारंभ हुआ है जिसमें प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक उन्नति की जानकारी

.

उद्घाटन अवसर पर अशोक गुप्ता (कोषाध्यक्ष), सुनील जैनाविन (महामंत्री), अजय सोगानी (महामंत्री), राजकुमार जोहरी, चंद्रशेखर सोनी (उपाध्यक्ष), योगेंद्र मुखरैया ( कार्यकारी सदस्य), कमल जैन (कार्यकारी सदस्य ) एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे। तो यह अंतरात्मा को एक नई ऊर्जा प्रदान करती है। इसी लक्ष्य को लेकर भोपाल उत्सव मेले में _निशुल्क_ सुख शांति की प्रदर्शनी लगाई गई है* जिसके माध्यम से मेले में आने वाले लोग इस प्रदर्शनी का लाभ उठा सकें।

अशोक गुप्ता ने कहा प्रतिवर्ष संस्थान द्वारा किए जाने वाले इस प्रकार के आयोजनों से सभी लोगों को एक सत्य राह मिलती है जिसके लिए समस्त मेला समिति हृदय से आभारी है। इसी के साथ महामंत्री सुनील जैनाविन ने भी प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष हजारों लोगों को इस प्रदर्शनी द्वारा बहुत लाभ होता है । इस अवसर पर मेला समिति के अन्य अधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं सुख शांति की अनुभूति कर इस प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रशंसा की।

#भपल #उतसव #मल #म #लग #आतरक #सख #शत #क #सटल #आज #क #भग #दड #भर #जदग #म #आतरक #सखशत #नई #ऊरज #दत #ह #नतदद #Bhopal #News
#भपल #उतसव #मल #म #लग #आतरक #सख #शत #क #सटल #आज #क #भग #दड #भर #जदग #म #आतरक #सखशत #नई #ऊरज #दत #ह #नतदद #Bhopal #News

Source link