0

भोपाल एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज काउंटर शुरू, विदेश यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को होगी सहूलियत

इससे अब एयरपोर्ट पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपनी मुद्रा बदलवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस केंद्र के खुलने से राजा भोज एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू होने की संभावना को भी बल मिला।

By dilip mangtani

Publish Date: Sat, 23 Nov 2024 06:40:00 AM (IST)

Updated Date: Sat, 23 Nov 2024 06:40:00 AM (IST)

मुद्रा विनिमय केंद्र का शुभारंभ करते एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी व अन्य। फोटो- नईदुनिया।

HighLights

  1. रुपये के बदले डॉलर या अन्य विदेशी मुद्रा पाना होगा आसान।
  2. अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा से जुड़ने के लिहाज से एक और कदम।
  3. फिलहाल भोपाल एयरपोर्ट से कोई अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं है।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने शुक्रवार इस काउंटर का विधिवत पूजन कर उद्घाटन किया।

यात्रियों को सहूलियत

राजा भोज एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल सुविधाओं की दृष्टि से यह अहम सुविधा है। इससे अब एयरपोर्ट पर आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपनी मुद्रा बदलने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। इस काउंटर के खुलने के साथ राजा भोज एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जल्द शुरू होने की संभावना को भी बल मिला है।

naidunia_image

धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं

गौरतलब है कि फिलहाल भोपाल से एक भी इंटरनेशनल उड़ान नहीं है। कुछ माह पहले ही इस एयरपोर्ट को कस्टम दर्जा मिला था। यहां इमिग्रेशन विंग भी बना लिया गया है और ई-गेट भी बनकर तैयार हो गए हैं।

फिलहाल, जो यात्री भोपाल से दिल्ली एवं मुंबई से होते हुए इंटरनेशनल कनेक्टिंग उड़ानों से विदेश जाते हैं, उन्हें यहां पर करंसी एक्सचेंज काउंटर खुलने से सुविधा हो जाएगी। ऐसे यात्रियों को संबधित देश की करंसी भोपाल में ही मिल जाएगी। इससे यात्रियों का समय बचेगा।

क्लब सेवन कंपनी करेगी संचालन

पीआरएस सिद्धार्थ यादव ने बताया कि राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर विमानपत्तन प्राधिकरण पूरी तरह सजग है और इस दिशा में निरंतर नई सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं। क्लब सेवन नामक कंपनी करंसी एक्सचेंज काउंटर को चलाएगी।

एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार दो साल में राजा भोज एयरपोर्ट पर यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। अब यह इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ देश का प्रमुख एयरपोर्ट बन गया है।

इस काउंटर के उद्घाटन मौके पर कमांडेंट अतुल कुमार, मानसिंह ,आलोक त्रिपाठी, शिवनारायण पटेल, कॉमर्शियल हेड केपी सिकरवार समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-currency-exchange-centre-started-at-bhopal-airport-passengers-travelling-abroad-will-get-convenience-8366013
#भपल #एयरपरट #पर #करस #एकसचज #कउटर #शर #वदश #यतर #करन #वल #पसजरस #क #हग #सहलयत